Breaking News

India vs England 1st ODI: इंडिया की दमदार वापसी, इंग्लैंड 248 रन पर ढेर, जडेजा-राणा ने चटकाए 3-3 विकेट

england vs india

India vs England 1st ODI भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर करीब 80 रन है. जो रूट और हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं.

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत तूफानी रही. इंग्लिश टीम के 50 रन 6 ओवरों में ही पूरे हो गए थे. इस दौरान फिल सॉल्ट ने छठे ओवर में नीतीश राणा की गेंदों पर कुल 26 रन (6, 4, 6, 4, 0, 6) बटोरे. वहीं दूसरे ओपनर बेन डकेट ने भी शमी के खिलाफ कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले. भारत को पहली सफलता 75 रनों के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में मिली, जो श्रेयस अय्यर के थ्रो पर रनआउट हुए. सॉल्ट ने 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 26 गेंदों पर 43 रन बनाए.

INDIA-VS-ENGLAND
INDIA-VS-ENGLAND

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

भारतीय टीम ने अपनी जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ कुल 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली है. इसमें भारतीय टीम ने 7 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ रही. इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में वनडे सीरीज जीती थी. तब टीम इंडिया को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी नहीं है.

इंग्लैंड की पारी का स्कोरकार्ड: (248/10, 47.4 ओवर)

बल्लेबाजविकेटरन
फिल सॉल्टरनआउट43
बेन डकेटकैच यशस्वी, बोल्ड हर्षित राणा32
हैरी ब्रूककैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा0
जो रूटLBW रवींद्र जडेजा19
जोस बटलरकैच हार्दिक, बोल्ड अक्षर पटेल52
जैकब बेथेलLBW रवींद्र जडेजा51
लियाम लिविंगस्टोनकैच राहुल, बोल्ड हर्षित राणा5
ब्रायडन कार्सबोल्ड मोहम्मद शमी10
आदिल राशिदबोल्ड रवींद्र जडेजा8
जोफ्रा आर्चरनाबाद21*
साकिब महमूदस्टम्प राहुल, बोल्ड कुलदीप यादव2

विकेट पतन: 75-1 (फिल सॉल्ट, 8.5 ओवर), 77-2 (बेन डकेट, 9.3 ओवर), 77-3 (हैरी ब्रूक, 9.6 ओवर), 111-4 (जो रूट, 18.3 ओवर), 170-5 (जोस बटलर, 32.6 ओवर), 183-6 (लियाम लिविंगस्टोन , 35.4), 206-7 (ब्रायडन कार्स, 39.5 ओवर), 220-8 (जैकब बेथेल, 42.4 ओवर), 241-9 (आदिल राशिद , 46.4 ओवर), 248-10 (साकिब महमूद, 47.4 ओवर).

भारत में इंग्लैंड का वनडे सीरीज में प्रदर्शन
कुल वनडे सीरीज: 10
भारत जीता: 7
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में H2H
कुल वनडे सीरीज: 20
भारत जीता: 11
इंग्लैंड जीता: 7
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

शिवानी नारायण

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shares